हिंडनबर्ग का ट्वीट, अडानी ग्रुप के बाद एक और खुलासे की तैयारी, अब किसकी बारी?


दिल्ली :अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में भारत के उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ जानकारी प्रकाशित की थी और अडानी समूह की कंपनियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए थे। अडानी समूह को इसका भारी नुकसान भी हुआ था।

हिंडनबर्ग का ट्वीट, अडानी ग्रुप के बाद एक और खुलासे की तैयारी, अब किसकी बारी?


ताजा खबर यह है कि हिंडनबर्ग अपने ताजा ट्वीट से एक बार फिर सनसनी फैला दी है। रिसर्च कंपनी ने कहा है कि वह जल्द ही एक और 'बड़ी' रिपोर्ट लेकर आ रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुई है कि यह रिपोर्ट क्या गौतम अडानी के बारे में ही होगी या देश के किसी अन्य उद्योग घराने को लेकर।

एसएंडपी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट द्वारा की जा रही जांच के निष्कर्षों का इंतजार

इससे पहले साख निर्धारित करने वाली एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिग्स ने कहा कि वह अडानी समूह की संचालन व्यवस्था और वित्त पोषण के बारे में अतिरिक्त सूचना का इंतजार कर रही है। कंपनी ने संकट में फंसे समूह की दो कंपनियों के रेटिंग को संशोधित करने के कुछ सप्ताह बाद यह बात कही है।

एसएंडपी ने कहा कि उसे जनवरी के अंत में प्रकाशित अमेरिकी वित्तीय शोध और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में समूह के खिलाफ आरोपों का कर्ज पर पड़े प्रभाव और हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जांच के निष्कर्षों का इंतजार है।

क्या है हिंडनबर्ग रिसर्च 

हिंडनबर्ग रिसर्च एक वित्तीय शोध करने वाली कंपनी है, जो इक्विटी, क्रेडिट और डेरिवेटिव मार्केट के आंकड़ों का विश्लेषण करती है। इसकी स्थापना साल 2017 में नाथन एंडरसन ने की है। हिंडनबर्ग रिसर्च हेज फंड का कारोबार भी करती है। इसे कॉरपोरेट जगत की गतिविधियों के बारे में खुलासा करने के लिए जाना जाता है। इस कंपनी का नाम हिंडनबर्ग आपदा पर आधारित है, जो 1937 में हुई थी, जब एक जर्मन यात्री हवाई पोत में आग लग गई थी, जिसमें 35 लोग मारे गए थे।

कंपनी यह पता लगती है कि क्या शेयर मार्केट में कहीं गलत तरीके से पैसों की हेरा-फेरी तो नहीं हो रही है? क्या कोई कंपनी अकाउंट मिसमैनेजमेंट तो खुद को बड़ा नहीं दिखा रही है? क्या कंपनी अपने फायदे के लिए शेयर मार्केट में गलत तरह से दूसरी कंपनियों के शेयर को बेट लगाकर नुकसान तो नहीं पहुंचा रही?

 पहले किन रिपोर्ट्स को लेकर चर्चा में रहा हिंडनबर्ग 

अडानी समूह कोई पहला नहीं है जिसपर अमेरिकी फर्म ने रिपोर्ट जारी की है। इससे पहले इसने अमेरिका, कनाडा और चीन की करीब 18 कंपनियों को लेकर अलग - अलग रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसके बाद काफी घमसान मचा। ज्यादातर कंपनियां अमेरिका की ही थीं, जिनपर अलग-अलग आरोप लगे। हिंडनबर्ग की सबसे चर्चित रिपोर्ट अमेरिका की ऑटो सेक्टर की बड़ी कंपनी निकोला को लेकर रही। 

इस रिपोर्ट के बाद निकोला के शेयर 80 फीसदी तक टूट गए थे। निकोला को लेकर जारी रिपोर्ट में व्हिसलब्लोअर और पूर्व कर्मचारियों की मदद से कथित फर्जीवाड़े को उजागर किया गया था। निकोला के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष ट्रेवर मिल्टन ने तुरंत कंपनी से इस्तीफा दे दिया। रिपोर्ट के बाद कंपनी जांच के दायरे में है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " हिंडनबर्ग का ट्वीट, अडानी ग्रुप के बाद एक और खुलासे की तैयारी, अब किसकी बारी?"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel