हरभजन या सहवाग बन सकते हैं टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा की छुट्टी के बाद क्रिकेट टीम की सेलेक्सन कमिटी का मुखिया कौन?


क्रिकेट

भारतीय क्रिकेट बोर्ड में नए चीफ सेलेक्टर की खोज जारी है

हरभजन या सहवाग बन सकते हैं टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा की छुट्टी के बाद क्रिकेट टीम की सेलेक्सन कमिटी का मुखिया कौन?



चेतन शर्मा की बोर्ड से छुट्टी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की सिलेक्शन कमेटी का नया मुखिया कौन होगा? इस सवाल का जवाब BCCI अभी भी तलाश रही है। बोर्ड के पास कई ऐसे क्रिकेट एक्सपर्ट मौजूद हैं, जो इस पद की भूमिका में फिट बैठते हैं। लेकिन इसी बीच चीफ सेलेक्टर के पद के लिए दो नए नाम भी चर्चा में जुड़ चुके हैं। इन दोनों नामों का भारतीय क्रिकेट टीम से ख़ास नाता रहा है।

चीफ सेलेक्टर बनना चाहते हैं हरभजन सिंह, BCCI के सामने रखी शर्त

दरअसल BCCI ने अभी तक चयन समिति के नए सेलेक्टर का पद खाली रखा है। इस पद के लिए कई नाम रेस में हैं। चीफ सेलेक्टर बनने की रेस में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह का नाम जुड़ चुका है। पूर्व भारतीय स्पिनर से जब BCCI से जुड़ने के लिए सवाल पूछा गया तो उन्होंने खुलकर एक शर्त सामने रख दी। एक समाचार पत्र को दिए अपने एक इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने कहा कि ‘"देखते हैं, अगर आगे चलकर कोच और सेलेक्टर को समान वेतन मिलता है, तो क्यों नहीं? 

कोच को हर वक्त टीम के साथ रहना होता है और योजनाएं बनानी होती हैं लेकिन टीम चयन भी उतना ही अहम है।" हरभजन की अच्छी-खासी सैलरी को लेकर की जा रही मांग वाजिब है या नहीं इसका फैसला तो BCCI करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रवि़ड़ को सालाना 7 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिल रहे है। वहीं सेलेक्शन कमेटी के प्रमुख को एक करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं, जबकि कमेटी के अन्य चार सदस्यों में प्रत्येक को 90 लाख रुपये मिलते हैं।

सहवाग भी रेस में शामिल

बताते चलें कि भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर बनने की रेस में शामिल हो चुके हैं। इसके लिए कई बार वे बीसीसीआई के पक्ष में बयानबाजी कर चुके हैं। सहवाग, रवि शास्त्री के युग से ही टीम इंडिया के कोच बनने की कोशिश में लगे हुए हैं। हालाँकि, उन्हें अब तक सफलता नहीं मिली है। इसलिए अब वो चीफ सेलेक्टर के तौर पर टीम इंडिया से जुड़ने की चाहत रखते है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "हरभजन या सहवाग बन सकते हैं टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा की छुट्टी के बाद क्रिकेट टीम की सेलेक्सन कमिटी का मुखिया कौन? "

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel