पीएम मोदी रायसीना डायलॉग के 8वें संस्करण का आज करेंगे उद्घाटन, इटली की प्रधानमंत्री होंगी मुख्य अतिथि
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूराजनीतिक और भू-रणनीति पर भारत के अहम सम्मेलन रायसीना संवाद का आज गुरुवार को उद्घाटन करेंगे।
विदेश मंत्रालय ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के साथ मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस संवाद का आठवां संस्करण दो से चार मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को संवाद का शुभारंभ करेंगे। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि होंगी।
बता दें कि रायसीना डायलॉग का 8वां संस्करण आज से नई दिल्ली में शुरू होगा और यह 4 मार्च तक चलेगा। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इटली की प्रधानमंत्री जिर्योजियो मिलोनी उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी। इस वर्ष के रायसीना डायलॉग का विषय है, "उकसावा, अनिश्चिता, संकट: तूफान में जलता दीया"। रायसीना डायलॉग 2023 में सौ से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनमें कई प्रतिनिधि मंत्रालयों, उद्योग, प्रोद्योगिकी क्षेत्र, रणनीतिक विशेषज्ञता से जुड़े होंगे। इस वर्ष का यह संवाद इस मायने में महत्वपूर्ण है कि यह आयोजन जी-20 की भारत की अध्यक्षता की पृष्ठभूमि में हो रहा है।
रायसीना डायलॉग भू राजनीति और भू सामरिक विषयों पर संवाद का भारत का प्रमुख कार्यक्रम है। इसे विदेश मंत्रालय Observer Research Foundation के सहयोग से आयोजित करता है। पिछले आठ वर्षो में रायसीना डायलॉग का प्रभाव क्षेत्र निरंतर बढ़ा है और यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर प्रमुख वैश्विक सम्मेलन के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " पीएम मोदी रायसीना डायलॉग के 8वें संस्करण का आज करेंगे उद्घाटन, इटली की प्रधानमंत्री होंगी मुख्य अतिथि"
Post a Comment