सिनेमा की बातें 6 महीने तक हाउसफुल चली थी सुपर म्यूजिकल फिल्म ‘आशिकी’, राहुल रॉय को मिले थे एक साथ 60 फिल्मों के ऑफर
मनोरंजन
पिछली कड़ी में हमने अजय देवगन की पहली फिल्म" फूल और कांटे" में अपने पाठकों से वादा किया था की हमारी अगली कड़ी हिट म्यूजिकल फिल्म "आशिकी" होगी। तो दोस्तों हमने अपना वादा पूरा किया। अब बात करते हैं सुपर डुपर हिट फिल्म "आशिकी" की।
महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'आशिकी’ के लीड एक्टर राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने 33 साल पहले इस फिल्म से जबरदस्त सफलता हासिल की थी। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद एक्टर राहुल रॉय को इकट्ठे 60 फिल्मों के ऑफर मिले थे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
'आशिकी' 17 अगस्त 1990 में जब रिलीज हुई थी तो सबको लगने लगा कि राहुल रॉय और अनु अग्रवाल के रुप में बॉलीवुड को अगली सुपरहिट जोड़ी मिल गई है। इस फिल्म में राहुल और अनु की मासूमियत को महेश भट्ट ने जिस खूबसूरती से सिल्वर स्क्रीन पर संगीत के माध्यम से उकेरा था कि देखने वाले सम्मोहित हो गए थे। इस फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ‘आशिकी’ 6 महीने तक पूरे हाउसफुल चली थी।
गुलशन कुमार ‘आशिकी’ के प्रोड्यूसर थे और महेश भट्ट निर्देशक। दोनों ने ही नए-नए कलाकारों राहुल रॉय और अनु अग्रवाल पर दांव खेला था, और ये दांव बिलकुल सही साबित हुआ था। इस म्यूजिकल फिल्म के हिट होते ही राहुल को रोमांटिक हीरो और लवर ब्वॉय का तमगा मिल गया। सपने में भी किसी ने नहीं सोचा होगा कि मॉडलिंग करने वाला एक लड़का अपनी पहली फिल्म से ही रातों रात सुपर स्टार बन जाएगा।
जब राहुल रॉय को फिल्मी पर्दे पर ‘बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए’ और ‘नजर के सामने जिगर के पास’ अनु अग्रवाल के साथ गाते देखा, तो तमाम दर्शक ऐसे मदहोश हो गए थे कि लगातार कई दिनों तक फिल्म देखने थियेटर में पहुंचते रहे। सच कहूं तो उन दर्शकों में मैं भी शामिल रहा हूं। उस समय हर गली-मोहल्ले में सिर्फ और सिर्फ 'आशिकी' फिल्म के ही कैसेट बजते थे, वो जमाना ही कैसेट वाला था। लेकिन दुख की बात ये रही कि राहुल रॉय ‘आशिकी’ वाला करिश्मा अपनी पूरी जिंदगी में दोहरा नहीं पाए। ‘आशिकी’ के बाद करीब 25 फिल्में राहुल ने की, जो फ्लॉप रहीं। कई महीने राहुल को काम ही नहीं मिला।
कहते हैं कि करीब 8 महीने खाली रहने के बाद राहुल को एक दो नहीं बल्कि पूरे 60 फिल्मों के ऑफर मिले थे। फटाफट राहुल ने करीब 47 फिल्में साइन भी कर लीं। शायद राहुल ने इतनी फिल्में इसलिए साइन कर ली होगी, क्योंकि पहली फिल्म की सफलता के बाद महीनों खाली रहने का दर्द भी झेला था। उन्हें डर था कि कहीं फिर खाली न बैठना पड़े। इस चक्कर में कई ऐसी फिल्में साइन की, जो बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद उनके करियर को फ्लॉप बनाने वाली साबित हुईं।
'आशिकी’ के बाद ‘फिर तेरी याद आई’, ‘जानम’, ‘सपने साजन के’ जैसी फिल्में की, लेकिन एक भी नहीं चली। इसके बाद राहुल रॉय गुमनामी में खो गए। कुछ ऐसा ही हाल हुआ फिल्म की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल का। राहुल-अनु के अलावा इस फिल्म में दीपक तिजोरी भी थे। इसके अलावा रीमा लागू, टॉम अल्टर, अनंग देसाई जैसे मंझे हुए कलाकार भी थे।
नदीम-श्रवण के संगीत से सजा और समीर के बोल से रचा ‘आशिकी’ फिल्म का हर गाना दिल को छू लेने वाला है। मदहोशी भरे संगीत की वजह से इस फिल्म ने म्यूजिक कैटेगरी के चारों फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए थे। इस फिल्म को बेस्ट म्यूजिक से लेकर बेस्ट प्लेबैक सिंगर, मेल और फीमेल के अलावा बेस्ट लिरिसिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। गुलशन कुमार के इस फिल्म के शानदार संगीत की जबरदस्त सफलता से नदीम - श्रवण और गीतकार समीर की तिकड़ी भी सुपरहिट हो गई थी। अगली कड़ी में भी हम इसी फिल्म के बारे में बात करेंगे, तबतक बने रहें हमारे साथ, धन्यवाद।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "सिनेमा की बातें 6 महीने तक हाउसफुल चली थी सुपर म्यूजिकल फिल्म ‘आशिकी’, राहुल रॉय को मिले थे एक साथ 60 फिल्मों के ऑफर"
Post a Comment