पंचतत्व में विलीन हुए झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, शवयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, हजारों लोगों की मौजूदगी में भंडारीदाह स्थित दामोदर नदी के तट पर किया गया अंतिम संस्कार


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पक्ष एवं विपक्ष के दर्जनों नेताओं ने दिवंगत जगरनाथ महतो के पैतृक आवास पहुंचकर दी अंतिम विदाई 

बेरमो : राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सह उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो का गुरुवार के सुबह चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में निधन हो गया। 

पंचतत्व में विलीन हुए झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, शवयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, हजारों लोगों की मौजूदगी में भंडारीदाह स्थित दामोदर नदी के तट पर किया गया अंतिम संस्कार


जिसके बाद शुक्रवार को उनके पैतृक आवास अलारगो एवं डुमरी विधानसभा में अपने नेता का अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस बीच सभी की आंखे नम थी। सभी ने अपने लोकप्रिय नेता का अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके पैतृक आवास पहुंचे। सीएम हेमंत सोरेन इस बीच काफी  भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि जगरनाथ दा के निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है।

जगरनाथ दा झामुमो के जुझारू व लोकप्रिय नेता के रूप में जाने जाते थे।अंतिम दर्शन के बाद शव यात्रा निकाली गई। हजारों की संख्या में लोग शव यात्रा में शामिल हुए। जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर का भंडारीदाह स्थित दामोदर नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

दिवंगत जगरनाथ महतो के अंतिम दर्शन के लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री चंपई सोरेन, राज्य सभा सांसद महुआ मांझी, राज्यमंत्री योगेंद्र महतो सहित आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, पूर्व विधायक योगेश्वर बाटुल, जेबीसीसीआई सदस्य राजेश सिंह, सीसीएल जीएम एमके राव, सीसीएल ढोरी एसओपी प्रतुल कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दल के नेता व गणमान्य लोग उपस्थित हुए। वहीं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बोकारो डीसी, एसपी, एसडीओ समेत काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "पंचतत्व में विलीन हुए झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, शवयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, हजारों लोगों की मौजूदगी में भंडारीदाह स्थित दामोदर नदी के तट पर किया गया अंतिम संस्कार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel