अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साहिबगंज के द्वारा ....
Sahibganj news: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साहिबगंज इकाई के द्वारा नगर एवम् कॉलेज इकाई की संयुक्त बैठक साहिबगंज नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन में संपन हुई।
इस बैठक है का शुभारंभ झारखंड अभाविप प्रदेश के संघठन मंत्री राजीव रंजन जी, नगर संघठन मंत्री शुभम कश्यप, जिला संयोजक पवन कुमार सिन्हा जी ने स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
इस बैठक में अभाविप के प्रदेश संघठन मंत्री राजीव रंजन जी ने कहा कि अभाविप एक छात्र संघठन होने के साथ साथ हमेशा सभी छात्रों के मन में राष्ट के प्रति कार्य करने की भावना जागृत करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संघठन है जो कभी भी राजनीतिक संघठन को बढ़ावा नही देती है और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि ये छात्र संघठन का स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुआ और तभी से ये छात्र संघठन छात्रहित में अपना कार्य पूरे विश्व भर में करते आ रही है
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आगामी 9 जुलाई को अभाविप अपना 75वा स्थापना दिवस मनाने जा रही हैं जिस अवसर पर उस दिन अभाविप साहिबगंज इकाई के द्वारा साहिबगंज नगर में अभाविप के तरफ से एक भव्य शोभा यात्रा निकालेगी इसके साथ ही उस दिन अभाविप की नगर इकाई की घोषणा और प्रतिभा सम्मान समारोह भी करेगी।
इस अवसर पर जिला संयोजक पवन कुमार सिन्हा, नगर संघठन मंत्री शुभम कश्यप, प्रदेश एसएफडी सहसंयोजक कुमार दीपांशु, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दीपक कुमार, विभाग छात्रा प्रमुख सुनिधि कुमारी, नगर मंत्री अजय कुमार पंडित, कॉलेज मंत्री इंद्रोजीत साह, अंकुश कुमार, अविनाश कुमार, चंदन कुमार गुप्ता, अभिदीप्स प्रशांत सागर, पीयूष कुमार, पवन कुमार, शुभम कुमार, अर्जित झा, उज्वल कुमार, ज्योति कुमारी, संभवी कुमारी, आमरीन प्रवीण इत्यादि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साहिबगंज के द्वारा ...."
Post a Comment