मुखमंत्री ग्राम गाड़ी के तहत दो रूटों पर बस सेवा आज से शुरू, मोहराबादी मैदान से सीएम बसों को दिखाएंगे हरी झंडी


Sahibganj : मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत जिले के दो मार्गों में बस सेवा आज से ही शुरू होने जा रही है। योजना को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णुदेव कच्छप ने बताया कि जिले में कुल आठ रूट की स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी है।

मुखमंत्री ग्राम गाड़ी के तहत दो रूटों पर बस सेवा आज से शुरू, मोहराबादी मैदान से सीएम बसों को दिखाएंगे हरी झंडी

 स्वीकृत आठ रूटों में फिलहाल दो रूटों पर बस मालिक बस चलाने के लिए सहमत हो गए हैं। आने वाले दिनों में अन्य रूटों पर जल्द ही बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। 22 दिसंबर को राजधानी रांची के मोहराबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दोनों बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

 परिवहन पदाधिकारी ने योजना से जुड़े बस मालिक और लोगों को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी बस मालिक यदि चाहें तो वाहन के लिए लोन ले सकते हैं। योजना के तहत पांच साल के लिए पांच प्रतिशत ब्याज देय होगा। 

इसके साथ ही 42 सीटों वाली बड़ी बस के लिए प्रति किलोमीटर 18 रुपए की सब्सिडी सरकार देगी। इसी प्रकार इससे छोटे बसों के लिए 14.50 रुपए, इससे भी छोटे वाहन के लिए 10.50 रुपए और सबसे छोटे वाहन के लिए 7.50 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से सब्सिडी बस मालिकों को दी जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी ने जिले के व्यवसाईयों को इस योजना से जुड़कर लाभ उठाने की अपील की है। हालांकि बड़ी बसों को इससे ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।


साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "मुखमंत्री ग्राम गाड़ी के तहत दो रूटों पर बस सेवा आज से शुरू, मोहराबादी मैदान से सीएम बसों को दिखाएंगे हरी झंडी "

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel