शिल्प मेला का हो रहा आयोजन, विभिन्न राज्यों के लगाए गए हैं स्टॉल
साहिबगंज : शिल्पी स्वयं सहायता समूह, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) द्वारा स्थानीय टाउन हॉल के खाली पड़े मैदान में उत्सव मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश महिला मंडल की पूरी टीम उपस्थित थी। यह उत्सव मेला प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक लगाया जा रहा है। मेले में सभी संस्थाओं की बहनें मौजूद रहकर आगंतुकों का स्वागत करती हैं।
मेले में राजस्थान की आर्टिफिशियल आभूषण, फिरोजाबाद की कांच की चूड़ियां, कोलकाता की फैंसी चप्पल, हस्तकला, शिल्पकला, गृह सज्जा और विविध व्यंजनों के अलावा सौंदर्य प्रसाधन, गुजराती झूले, मधुबनी पेंटिंग, खुर्जा का टेराकोटा और क्रॉकरी, कानपुर का कॉटन बैग,
मुरादाबाद का पीतल से बना सामान, खादी ग्रामोद्योग के वस्त्र एवम आयुर्वेदिक दवाइयां, आसाम के बांस से बना सामान, राजस्थानी आचार एवम चूरन, जयपुर का लहंगा एवम जूती, बिना पानी का कूलर, भागलपुर का सिल्क एवम डल चादर के स्टॉल लगाए गए हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए हैं। आगंतुक मेले में खूब खरीदारी कर रहे हैं और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ भी उठा रहे हैं।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "शिल्प मेला का हो रहा आयोजन, विभिन्न राज्यों के लगाए गए हैं स्टॉल"
Post a Comment