साहिबगंज – दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन समय में आज से हुआ बदलाव
ट्रेन का नया टाइम टेबल
साहिबगंज :– यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व – मध्य रेलवे ने 13235 साहिबगंज – दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन समय पटना और दानापुर के बीच बदल दिया है। इसके तहत साहिबगंज – दानापुर एक्सप्रेस के पटना पहुंचने का नया समय अब रात 10:00 बजे निर्धारित किया गया है।
अब तक यह ट्रेन प्रतिदिन रात्रि 10:30 बजे पटना पहुंचती थी। ट्रेन के परिचालन समय में हुआ यह बदलाव 25 दिसंबर 2023 से प्रभावी होगा। समय बदलने से साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर, कजरा, अभयपुर, बड़हिया, मोकामा स्टेशन से बड़ी संख्या में यात्री देर शाम पटना जाने के लिए इस ट्रेन का उपयोग करते हैं,
लेकिन अब तक ट्रेन का समय पटना में रात 10:30 बजे होने से इसे पटना सिटी और पटना के बीच कई बार काफी समय रोक दिया जाता था और वहां से हावड़ा – पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस को पास कराया जाता था। इस वजह से यात्रियों को पटना और दानापुर पहुंचने में एक से डेढ़ घंटे का इंतजार करना पड़ता था।
अब नई समय सारणी के अनुसार साहिबगंज – पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस रात 10:00 बजे पटना पहुंचेगी और 10:05 बजे पटना से खुलेगी। दानापुर पहुंचने का नया समय रात 11:00 बजे निर्धारित किया गया है। साहिबगंज से पटना के बीच में शेष स्टेशनों पर इसके परिचालन समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
Kiul ke liye time change kar sakte ho kya
ReplyDeleteTata ara ka stop danapur k bad har station par hona chahiye
ReplyDelete