साहिबगंज पहुंचे उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और पर्यावरण,वन और पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे
मांदर की थाप पर ढोल बजाते जमकर झूमे राज्य मंत्री, पीएम जनमन योजना अंतर्गत कार्यक्रम का हुआ आयोजन
साहिबगंज : पीएम जनमन कार्यक्रम के तहत् समस्त भारत में पीवीटीजी समुदायों के समग्र उत्थान के उद्देश्य से जनजातीय मामले मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पीएम जनमन अभियान शुरू किया गया है।
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न पीवीटीजी गांव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधी बात की। इस“ टु वे कम्युनिकेशन“ कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने पीवीटीजी समुदाय के ग्रामीणों कि समस्याएं सुनते हुए उनके अनुभव सुने एवं उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं, इसकी जानकारी ली।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री इस मौके पर पीएम-जनमन योजना (जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान) के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त भी जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने दो महीने पहले 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जन्मभूमि खूंटी के उलिहातू से ही देशभर के विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों (पीवीटीजी) के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन योजना) की शुरुआत की थी।
इस योजना का उद्देश्य पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, बिजली, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी तथा स्थायी आजीविका के अवसरों तक बेहतर पहुंच स्थापित करके उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है।
तालझारी के बड़ा दुर्गा पंचायत में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने सोमवार को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे साहिबगंज पहुंचे।
इस दौरान उनका पारंपरिक आदिवासी नृत्य से स्वागत किया गया। इस दौरान वे अभिवादन स्वीकार करते हुए मांदर कि थाप पर थिरकते और ढ़ोल बजाते हुए भी दिखे।
मंत्री का उपयुक्त रामनिवास यादव ने पौधा देकर स्वागत किया तथा उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उपयुक्त रामनिवास यादव ने मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का साहिबगंज जिले में स्वागत किया एवं बताया कि जिले के सभी पंचायत में शिविर का आयोजन कर लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है एवं सरकारी योजनाओं से आदिवासी एवं पहाड़ियां समुदाय के लोगों को जोड़ने की कवायत चल रही है।
इस बीच मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जनसभा को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें वन क्षेत्र के लोगों की पारंपरिक वेशभूषा एवं नृत्य एवं स्वागत करने का तरीका बेहद प्रभावी लगा। उन्होंने इस भाव स्वागत के लिए सभी का धन्यवाद किया।
इस क्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी में भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस पर प्रधानमंत्री जनमन योजना का शुभारंभ किया, ताकि आदिवासी जनजाति समुदाय के लोगों को योजनाओं से जोड़कर न केवल उनका जीवन स्तर सुधारा जाए, बल्कि यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि उन्हें सभी सरकारी सुविधाओं का शत–प्रतिशत लाभ मिले।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को एक का महा अभियान के रूप में मनाए जाने का संकल्प लिया तथा उन सभी 75 जनजातियों के उत्थान एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने का भी संकल्प लिया। आदिवासी समुदाय विकास की मुख्य धारा से दूर हैं, ऐसे महाअभियान के माध्यम से जोड़कर उन्हें मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि हर आदिवासी, पहाड़िया एवं पीविटीजी समुदाय की ग्रामीणों तक पानी, सड़क, बिजली पहुंचाने के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है। मंत्री श्री चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि देश के लगभग 220 जिलों में हमारा यह जनजाति समूह आवास करता है। प्रथम चरण के कार्यक्रम में हम कई लाभुकों को लाभ देना सुनिश्चित कर रहे हैं।
इस बीच उन्होंने कहा कि आदिवासी भाई–बहनों के जीवन कैसे उपयुक्त बनाया जाए और उनका जीवन कैसे विकसित हो? इसकी चिंता प्रधानमंत्री ने किया और इसी संकल्प के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 100 मोबाइल मेडिकल चिकित्सालय घूमता हुआ अस्पताल जनजातीय क्षेत्र के बीच घूमता हुआ दिखाई पड़ेगा।
मौके पर डीआरडीए, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई– गवर्नेंस, कृषि, स्वास्थ्य, कल्याण, बाल विकास परियोजना, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा एसबीआई व अन्य बैंकों का स्टाॅल लगाया गया था। इस दौरान आदिम जनजाति समुदाय के लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।
इससे पूर्व आदिम जनजाति बहुल गांवों में चार जनवरी से नौ जनवरी तक शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया। मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने स्टॉल का निरीक्षण भी किया एवं जनता से मुलाकात की।
इस बीच मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के कार्यक्रमों से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभों को स्वीकृति पत्र, मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड वितरण, आयुष्मान कार्ड वितरण,नेपसेक स्पेयर वितरण, कंबल वितरण एवं अन्य योजना अंतर्गत परिसंपत्ति का वितरण किया गया।
इस दौरान भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय के प्रतिनिधि संदीप सेठी, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, जिले के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी, सैकड़ों की संख्या में पीविटीजी समुदाय के ग्रामीण, प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "साहिबगंज पहुंचे उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और पर्यावरण,वन और पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे"
Post a Comment