बाल संत त्यागी जी महाराज के तत्वावधान में शिव शक्ति महायज्ञ का हुआ आयोजन, निकाली गई कलश यात्रा
Sahibganj News : साहिबगंज तालझारी प्रखंड के महाराजपुर रेलवे स्टेशन के पीछे मीना बाजार रेलवे ग्राउंड में बाल सन्त त्यागी जी महाराज के तत्वाधान में 154वीं शिव शक्ति महायज्ञ का वेटरंस इंडिया प्रदेश अध्यक्ष भुलन दुबे ने फीता कटकर उद्घाटन किया।
इसके पूर्व अतुल्य नौ कुंडिया शक्ति महायज्ञ के अवसर पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई और भागवत कथा का आयोजन किया गया। महायज्ञ के मद्देनजर मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए मंदिर पर आकर समाप्त हो गई।
कलश यात्रा में कुंवारी कन्याएं अपने सर पर 108 कलश सर पर रख कर मंदिर प्रांगण से निकलकर ग्राम महाराजपुर, नया टोला, मीना बाजार, कुमारी व अन्य मुख्य मार्ग से होते हुए चल रही थी। कलश यात्रा में गाजे-बाजे एवं भक्ति गीतों के साथ नाचते-झूमते हुए श्रद्धालु साथ-साथ चल रहे थे।
कलश यात्रा पुन: मंदिर पर आकर समाप्त हो गई। मंदिर पर कलश यात्रा पहुंचने के बाद हवन-पूजन एवं यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया। रात्रि में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर समाजसेवी बिरजू, मंटू, प्रकाश झा, स्थानीय ग्रामीण सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "बाल संत त्यागी जी महाराज के तत्वावधान में शिव शक्ति महायज्ञ का हुआ आयोजन, निकाली गई कलश यात्रा"
Post a Comment