उपायुक्त हेमंत सती ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “अबुआ आवास योजना" कि प्रगति जानी
गंभीरता से कार्य करते हुए जियो टैग, पंजीकरण एवं स्वीकृति में प्रकृति करने का निर्देश दिया
साहिबगंज : दंडाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार की देर शाम उप विकास आयुक्त, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों के साथ अबुआ आवास योजना कि प्रगति हेतु ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड वार प्रथम चरण के अबुआ आवास संबंधित जियो टैग, इसके अंतर्गत पंजीकरण एवं स्वीकृति कि समीक्षा की। इसी कड़ी में वैसे प्रखंड, जिनकी प्रगति अत्यंत धीमी है,
उन्हें गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने ऑपरेटर के माध्यम से युद्ध स्तर पर बचा हुआ जियो टैग तथा पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करने तथा लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त सती ने समीक्षा के क्रम में कहा कि 2 दिनों के भीतर इसमें प्रगति करें तथा आगामी दिनों में भी आपेक्षित प्रगति न करने पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "उपायुक्त हेमंत सती ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “अबुआ आवास योजना" कि प्रगति जानी"
Post a Comment