गोड्डा–नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन या यूं कहें कि भागलपुर–नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन


साप्ताहिक एक्सप्रेस से हमसफ़र एक्सप्रेस तक की कहानी....

वर्तमान समय की 12349/50 गोड्डा-नई दिल्ली-गोड्डा हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 17 वर्ष पहले एक जुलाई 2007 को किया गया था। उस समय यह ट्रेन भागलपुर से नई दिल्ली के बीच वाया किऊल-पटना होते हुए चलती थी। 

गोड्डा–नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन या यूं कहें कि भागलपुर–नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन

लेकिन 18 मार्च 2019 से इसके मार्ग में परिवर्तन किया गया और इसे भागलपुर से नई दिल्ली वाया किऊल-गया होते हुए चलाया जाने लगा। मार्च 2021 में इसे भागलपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन से भागलपुर-नई दिल्ली हमसफ़र एक्सप्रेस का दर्जा प्राप्त हुआ और हंसडीहा से गोड्डा के बीच नई रेललाइन शुरू होने के बाद इसे भागलपुर से गोड्डा तक विस्तारित किया गया। 

इसके बाद यह ट्रेन 8 अप्रैल 2021 को गोड्डा से वाया हंसडीहा, बरहेट, भागलपुर होते हुए नई दिल्ली तक चलने लगी और 27 जुलाई 2021 से यह ट्रेन नए स्मार्ट एलएचबी थर्ड एसी कोच के साथ चलने लगी।

बता दें कि यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन गोड्डा से नई दिल्ली तक चलती है।यह ट्रेन गोड्डा से 02:00 बजे खुलती है और 12:35 बजे नई दिल्ली पहुँचती है। 12349 ट्रेन यात्रा के दौरान 16 स्टेशनों पर रुकती है। भागलपुर स्टेशन पर यह ट्रेन सबसे लंबे समय, यानी अधिकतम 35 मिनट तक रुकती है।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to " गोड्डा–नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन या यूं कहें कि भागलपुर–नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel