IHIP पोर्टल का एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन,फाइलेरिया उन्मूलन हेतु एमडीए कार्यक्रम का सिविल सर्जन ने किया समीक्षा
साहिबगंज : सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में सिविल सर्जन साहिबगंज डॉ. अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में IHIP पोर्टल का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. सत्तीबाबू डाबडा, जिला वीबीडी सलाहकार एवं डीएसएम मो. तौसीफ़ अहमद द्वारा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के एलटी, फार्मासिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं एमटीएस,
केटीएस को IHIP पोर्टल में मरीजों की निगरानी, जाँच, ईलाज आदि से सम्बंधित डाटा संधारण करने की जानकारी दी। इसके अलावे फाइलेरिया उन्मूलन हेतु 10 फ़रवरी चल रहे एमडीए कार्यक्रम के प्रगति से संबंधित समीक्षा भी कि गई।
इस क्रम में सिविल सर्जन के द्वारा एमडीए कार्यक्रम से सम्बंधित आवश्यक दिशा–निर्देश देते हुए शत–प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को कहा गया। मौके पर पीसीआई जिला समन्वयक अभिषेक कात्यायन, सभी एमटीएस, केटीएस, एलटी, फार्मासिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "IHIP पोर्टल का एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन,फाइलेरिया उन्मूलन हेतु एमडीए कार्यक्रम का सिविल सर्जन ने किया समीक्षा"
Post a Comment