कटिहार रेल मंडल ने 9 रेलवे स्टेशनों पर लगाया शिकायत निवारण शिविर


पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार रेल मंडल में विशेष अभियान के तहत अलग–अलग 9 स्टेशनों पर कार्मिक विभाग द्वारा शिकायत निवारण शिविर आयोजित की गई।

कटिहार रेल मंडल ने 9 रेलवे स्टेशनों पर लगाया शिकायत निवारण शिविर

इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीपीओ अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि कटिहार रेल मे रेलकर्मियों की समस्याओ के समाधान के लिए कार्मिक विभाग द्वारा नए आविष्कार के रूप में नए तरीका को अपनाया गया है। जिसका उद्देश्य रेलकर्मियों की समस्याओं का समाधान सुनने और उन्हें “ऑन द स्पॉट" ठीक करने का प्रयास करना है। 

कटिहार रेल मंडल के 9 चुनिंदा स्टेशनों पर यह शिविर आयोजित हुई। जिसमे कटिहार स्टेशन के साथ सालमारी, बारसोई, दालकोला , अलुवाबड़ी, किशनगंज, जलपाईगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी स्टेशन शामिल है।

गौरतलब है की कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीपीओ अतुल कुमार मिश्रा शुरू से ही रेलकर्मियों के वेलफेयर संबंधी आदि मामलों में काफी सक्रिय भूमिका में रहे हैं, जिससे रेलकर्मियों में काफी हर्ष व्याप्त है।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "कटिहार रेल मंडल ने 9 रेलवे स्टेशनों पर लगाया शिकायत निवारण शिविर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel