भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई "लाभार्थी संपर्क कार्यशाला"
साहिबगंज : भारतीय जनता पार्टी द्धारा 11 फरवरी से चल रहे "लाभार्थी संपर्क अभियान" कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यालय में नगर भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं संग एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कार्यशाला के मुख्य वक्ता सह नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रामानंद साह ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धर्मेंद्र कुमार ने इस मौके पर कहा कि यह कार्यक्रम मार्च तक अनवरत हरेक मुख्य केंद्रों पर चलेगा। बूथ लेबल के पदाधिकारी अपने–अपने क्षेत्रों में वैसे लाभुकों के पास जाएंगे,
जिन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है। समस्त लाभार्थियों से भेंटवार्ता कर उनके मोबाइल नंबर से पार्टी के टॉल फ्री नंबर पर मिस कॉल करना है। साथ ही अपने–अपने क्षेत्रों में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी हरेक लाभुकों को देनी है।
भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा पार्टी ने जो वादा किया है, वह पत्थर की लकीरें जैसी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर गारंटी पूरी हुई है और आगे भी पूरी होगी। भारतवर्ष को विकसित एवं विश्व गुरु बनाने के लिए एक बार पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में जनता चुनेगी। क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव भारतवर्ष का भविष्य तय करने वाला है।
वहीं, अनुराग राहुल ने कहा कि विश्वास वो ताकत है, जिससे संसार की बड़ी से बड़ी चुनौती को भी पार किया जा सकता है और भाजपा कार्यकर्ता मिलकर मोदी सरकार की विकासशील गारंटी वाले लक्ष्य के बदौलत इस बार 400 पार करेंगे।
कार्यशाला में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, नगर मंडल अध्यक्ष, ग्रामीण मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष, राममनंद साह, धर्मेंद्र कुमार, चंद्रभान शर्मा, पंकज चौधरी, गौतम यादव, अनुराग राहुल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई "लाभार्थी संपर्क कार्यशाला""
Post a Comment