लकड़ी माफियाओं के ख़िलाफ़ एनजीटी में आज होगी सुनवाई, जिला पदाधिकारी को सौंपनी है जवाबी हलफनामा,लकड़ी माफियाओं में है दहशत का माहौल


 शेखपुरा : जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर द्वारा टाटी नदी व अगबील चाड़े पथ में अवैध रूप से पेड़ों का बड़े पैमाने पर किए गए पातन के ख़िलाफ़ दोषी लोगों पर कड़ी कार्यवाही व 

लकड़ी माफियाओं के ख़िलाफ़ एनजीटी में आज होगी सुनवाई, जिला पदाधिकारी को सौंपनी है जवाबी हलफनामा,लकड़ी माफियाओं में है दहशत का माहौल

भारी पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति जुर्माना लगवाने हेतु नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, पूर्वी जोन कोलकाता में दायर याचिका संख्या ओए-108/2023 की सुनवाई पीठ के न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति बी.अमीत स्टालेकर व एक्सपर्ट मेंबर डॉ.अरुण कुमार वर्मा करेगी।

फोन पर नसर ने बताया कि सुनवाई में भाग लेने के लिए वे बीती रात ही कोलकाता पहुँच गए हैं।सुनवाई पुर्व जिला पदाधिकारी व सूबे के वन पर्यावरण सचिव को जवाबी हलफनामा दाखिल करना है।

विदित हो की बीते सुनवाई में जिले के पुलिस अधीक्षक व जमुई जिले के वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा एनजीटी में जवाबी हलफनामा दायर किया जा चुका है। आज की सुनवाई पर जिले के पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी समेत लकड़ी माफियाओं की नजरें टिकी हुई है।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "लकड़ी माफियाओं के ख़िलाफ़ एनजीटी में आज होगी सुनवाई, जिला पदाधिकारी को सौंपनी है जवाबी हलफनामा,लकड़ी माफियाओं में है दहशत का माहौल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel