दुनिया को अलविदा कह गए 'चिट्ठी आई है' गाने वाले लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास: संगीत प्रेमी संजय कुमार धीरज
साहिबगंज : लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे गजल सम्राट गायक पंकज उधास का निधन भारतीय कला एवं संगीत के क्षेत्र के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। उक्त बातें “कमला कॉटेज" में आयोजित एक शोक सभा में संजय कुमार धीरज ने कही।
उन्होंने कहा कि पंकज उधास के असामयिक स्वर्गारोहण से भारतीय ग़ज़ल संसार में वीरानी और वैश्विक संगीत की दुनिया में गहरी उदासी छा गई।
आगे उन्होंने कहा कि 72 साल की उम्र में लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास ने आखिरी सांस ली और कर दी गजल गायकी के शहंशाह ने आंखें नम। ईश्वर उनके परिजनों को संबल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
0 Response to "दुनिया को अलविदा कह गए 'चिट्ठी आई है' गाने वाले लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास: संगीत प्रेमी संजय कुमार धीरज"
Post a Comment