24 फरवरी से शुरू होगा माघी पूर्णिमा मेला, श्रद्धालुओं के बेहतर सुविधा एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त ने दिया आवश्यक निर्देश


साहिबगंज : जिला  दंडाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती ने आगामी राजकीय माघी पूर्णिमा मेला की तैयारी एवं आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी राजकीय माघी पूर्णिमा मेला 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस मेले में दूर दराज के इलाकों से श्रद्धालु गण आते हैं।

24 फरवरी से शुरू होगा माघी पूर्णिमा मेला, श्रद्धालुओं के बेहतर सुविधा एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त ने दिया आवश्यक निर्देश

ऐसे में यह मेला आदिवासी समाज के लिए खास महत्व रखता है। जिला प्रशासन हर वर्ष श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए कई व्यवस्थाएं करता है एवं इस वर्ष भी भक्त गणों के बेहतर सुविधा हेतु सभी व्यवस्थाएं करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।


राजकीय माघी पूर्णिमा मेला के आयोजन हेतु

उन्होंने विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने बताया कि जल्द ही गंगा नदी के पानी का ऑडिट करने के लिए एक टीम बनाया जाएगा, ताकि पता लगाया जा सके की गंगा में पानी कहां–कहां किस लेबल पर है।

इस संबंध में उन्होंने जानकारी ली कि संबंधित जगहों पर कितने गंगा प्रहरी है तथा अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल को उनकी प्रतिनियुक्ति से संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके अलावा नौका दस्ती दल की जानकारी लेते हुए उन्होंने इसे तैनात करने, गंगा प्रहरियों को पैदल दस्ती में प्रतिनियुक्ति करने, पार्किंग के लिए किन जगहों को चिन्हित किया गया है, इसकी भी जानकारी ली।

इस क्रम में निजी पार्किंग के लिए शुक्र निर्धारण करने, पार्किंग स्थल पर प्रकाश की संपूर्ण व्यवस्था करने का निर्देश देते हुए कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि कोई पार्किंग का अतिरिक्त शुल्क न वसूल सके। ऐसा होने पर उसपर संबंधित कार्रवाई करने का निर्देश भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिया।

उपायुक्त हेमंत सती ने अग्निशमन पदाधिकारी को इसके लिए ऑडिट करने एवं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं अग्निशमन पदाधिकारी को एक रिपोर्ट सौंपने का कहा है।

वहीं उन्होंने कंट्रोल रूम की स्थापना करने तथा एक क्विक रिस्पांस टीम का गठन करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी गोपनीय सूचनाओं को एकत्रित करने का काम करेंगे एवं पुलिस उपाधीक्षक को इसकी सूचना उपलब्ध कराएंगे। 

उन्होंने साफ–सफाई की व्यवस्थाएं तथा श्रद्धालुओं को संपूर्ण व्यवस्था देने के लिए 300 अस्थाई शौचालय का अविलंब निर्माण करने के आदेश दिए। वहीं उन्होंने हेल्थ एवं पैरामेडिकल की टीम को प्रतिनियुक्त करते हुए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह के स्वास्थ्य असुविधाएं न हो इसे सुनिश्चित करने को भी कहा है। 

उन्होंने पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की प्रतिनिधि अतिथियों को आमंत्रण पत्र देना, राजकीय मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन, टेंट पंडाल निर्माण, श्रद्धालुओं के लिए अन्य व्यवस्थाएं आदि से संबंधित भी अहम निर्देश दिए। 

उन्होंने उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया की राजकीय माघी पूर्णिमा के दौरान कहीं अवैध शराब की बिक्री ना हो एवं कार्यक्रम स्थल के 5 किलोमीटर के परिधि में कभी कोई अवैध शराब की बिक्री ना हो। इसके अलावा उन्होंने थाना प्रभारी को यातायात नियंत्रित करने एवं अन्य आवश्यक बिंदुओं पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "24 फरवरी से शुरू होगा माघी पूर्णिमा मेला, श्रद्धालुओं के बेहतर सुविधा एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त ने दिया आवश्यक निर्देश"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel