महारुद्र यज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा की तैयारी शुरू, कल होगा भूमि पूजन
साहिबगंज : जिला के तालझारी प्रखंड के मां गंगा के तट पर स्थित महाराजपुर में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा को लेकर यज्ञ समिति द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।
समिति के अध्यक्ष मंटू राय ने बताया कि यज्ञ समिति के सदस्यों में उत्साह का माहौल है। कथा वाचक स्वामी अभयानंद के सानिध्य में 6 फरवरी को यज्ञ स्थल पर भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
श्री श्री 108 महारुद्र का आयोजन महाराजपुर के गंगा नदी के तट पर लगातार 16 वर्षों से होता चला आ रहा है। इस क्रम को बरकरार रखने के लिए इस बार भी मंगलवार 6 फरवरी को भूमि पूजन की जाएगी।
वहीं, 4 मार्च से भागवत कथा वाचक स्वामी अभयानंद अभिषेक शास्त्री जी महाराज एवं यज्ञ पूजन आचार्य मुरली लाल पांडे द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया जा चुका है।
आचार्य ने बताया की 6 मार्च को कलश यात्रा के साथ ही यज्ञ की शुरुआत होगी, तत्पश्चात अगली तिथि यानी पंचम से मंडप पूजन व हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ का समापन 10 मार्च को पूर्णाहुति के साथ होगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष मंटू राय, उपाध्यक्ष संजय साह, बिरजू महतो, पंकज यादव, जनार्दन महतो, डॉक्टर सियाराम सिंह, उप सचिव कृष्णा महतो, कोषाध्यक्ष विनोद महतो, उप कोषाध्यक्ष मुन्ना यादव, मीडिया प्रभारी पंकज गुप्ता प्रिंस कुमार मोदी, यज्ञ स्थल सफाई प्रभारी रोशन राम,
सुकेश चौधरी, बिहारी चौधरी भंडारा प्रभारी विक्की गुप्ता, नरेश महतो, मेला प्रभारी सनी यादव, जयप्रकाश भगत, प्रकाश झा, उमेश रविदास, पूजा प्रभारी गंगा सिंह, केदारनाथ साह, कृष्णा चौरसिया समेत कलश वितरण प्रभारी, गांव के ग्रामीण, सनातन प्रेमी व अन्य लगातार जुटे हुए हैं।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "महारुद्र यज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा की तैयारी शुरू, कल होगा भूमि पूजन"
Post a Comment