महादेवगंज से साक्षरता चौक तक होगा सड़क का पुनर्निर्माण, स्थानीय माइनिंग डस्ट (गर्दी) के प्रयोग का दिया निर्देश
साहिबगंज : उपायुक्त हेमंत सती ने आरसीडी के कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्मेंट द्वारा सभी पूर्ण परियोजनाएं एवं अभी चल रही वर्तमान योजना, भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों पर अधिकारियों से वार्ता की गई है।
उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के क्रम में आवश्यक रिफ्लेक्टर, मिरर आदि लगाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। वहीं महादेवगंज से साक्षरता चौक तक एनएच-80 कि जर्रार हालत को देखते हुए आगे किसी तरह कि कोई क्षति ना हो, इसके लिए रोड का पुनः निर्माण कार्य हेतु विभाग से समन्यवय स्थापित करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने सभी संबंधित सहायक अभियंता को 24 फरवरी तक पूर्ण परियोजना का क़्वालिटी एसिस्मेंट करने का निर्देश दिया एवं इसमें त्रुटि पाए जाने पर संवेदक को निराकरण हेतु निदेशित करने का आदेश दिया, तथा इससे संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा।
इस दौरान उपायुक्त हेमंत सती ने पर्यावरण एवं सड़क की मजबूती को ध्यान में रखते हुए डीपीआर तैयार करते समय सड़क निर्माण हेतु प्रचुर मात्रा में पाए जाने वाले स्थानीय माइनिंग डस्ट के उपयोग पर विचार किया तथा इसके उपयोग को लेकर कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सड़क निर्माण के दौरान सड़क सुरक्षा के सभी पैमानों का ध्यान में रखने एवं ससमय परियोजनाएं पूर्ण करने का भी निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त के अलावे, कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं अन्य उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "महादेवगंज से साक्षरता चौक तक होगा सड़क का पुनर्निर्माण, स्थानीय माइनिंग डस्ट (गर्दी) के प्रयोग का दिया निर्देश"
Post a Comment