नेहरू युवा केंद्र द्वारा राजमहल प्रखंड के तालबोना गांव में युवा खिलाड़ियों को दिलाया गया मतदाता जागरूकता शपथ


साहिबगंज : युवा कार्यक्रम, खेल मंत्रालय भारत सरकार, नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज के जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्रन के निर्देशानुसार निहारी युवा केंद्र  की ओर से राजमहल प्रखंड के तालबोना गांव में युवा खिलाड़ियों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक चंदन कुमार की अध्यक्षता में शपथ दिलाया गया।

नेहरू युवा केंद्र द्वारा राजमहल प्रखंड के तालबोना गांव में युवा खिलाड़ियों को दिलाया गया मतदाता जागरूकता शपथ

नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज के सदर प्रखंड राष्ट्रीय स्वयंसेवक कौसर अंसारी ने अपने संबोधन में युवाओं को बताया कि निर्वाचन आयोग की मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी 'स्वीप' कार्यक्रम मतदाताओं को सूचित, शिक्षित, प्रेरित और सुविधाजनक बनाने के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम है, 

जो लोकतंत्र में अधिक से अधिक भाग लेने और सार्थक बनाने का कार्य करता है। वहीं गांव के प्रधान जेठ हेंब्रम ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मतदान में बड़ी संख्या में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अनुकरण किया जाता है। 

यह इस कार्यक्रम का असर है कि पिछले वर्ष के दौरान मतदाता पंजीकरण लगातार बढ़ रहा है और युवा मतदाताओं और महिलाओं में अधिक भागीदारी के साथ बड़ी संख्या में मतदान संभव हो गया है। 

उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है और इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है, ताकि लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सदर प्रखंड के स्वयंसेवक चंदन कुमार ने युवा खिलाड़ियों को बताया की भारत के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें अपना कर्तव्य का पालन करना चाहिए तथा शहर, गांव, 

अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने के लिए मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रेरित भी करना चाहिए ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए। मतदाता भविष्य का विधाता होता है। 

युवा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक होकर मतदान करना चाहिए। कार्यक्रम में राजमहल प्रखंड के तालबोना गांव के युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ ग्रामीणों ने बढ़-कर कर हिस्सा लिया और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "नेहरू युवा केंद्र द्वारा राजमहल प्रखंड के तालबोना गांव में युवा खिलाड़ियों को दिलाया गया मतदाता जागरूकता शपथ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel