मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन


मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने किया रवाना

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

मधुबनी/पंडौल: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मधुबनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चिन्हित किए गए 25 प्रतिशत लो वीटीआर वाले मतदान केंद्रों पर स्वीप गतिविधियों के तहत पंडौल प्रखंड में जीविका दीदी, आंगनवाड़ी सेविका, 

मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकरी के साथ मतदाता जागरूकता के लिए शनिवार को विशाल रैली का आयोजन किया गया। उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।

विदित हो कि आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 जे लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पूर्व के वीटीआर में लगभग 12 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। मधुबनी विधानसभा में लक्षित वृद्धि के लिए स्वीप कमिटी का गठन किया गया है, 

जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी रहिका ,पंडौल, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रहिका, पंडौल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रहिका, पंडौल, बीपीएम रहिका को शामिल किया गया है। सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन,

आंगनवाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन वाले मतदान केंद्रों पर स्वीप गतिविधि के तहत निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, रैली, प्रभात फेरी, हाफ मैराथन आदि आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक कर लक्षित विटीआर प्राप्त करने के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अश्विनी कुमार द्वारा निर्देशित किया गया है।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel