शिक्षा शेरनी का वह दूध है–जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा: भुलन दुबे, विद्या की देवी की पूजा–अर्चना से माहौल भक्तिमय


साहिबगंज जिला अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय के जिरवाबाड़ी के छोटा पचगढ में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा–अर्चना की गई। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा आरंभ होने से माहौल पुरी तरह भक्तिमय हो उठा।

शिक्षा शेरनी का वह दूध है–जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा: भुलन दुबे, विद्या की देवी की पूजा–अर्चना से माहौल भक्तिमय

इस दौरान सकूल की छात्र - छात्राएं, श्रद्धालुगण, स्थानीय नागरिक एक साथ शामिल होकर माँ सरस्वती की आराधना किया। बच्चों ने सभी गणमान्य अतिथियों को पुष्प हार व महाप्रसाद से स्वागत किया।

मौके पर माता की पूजा करने पहुंचे झारखंड वेटरंस के प्रदेश अध्यक्ष भुलन दुबे ने कहा कि विद्या रूपी धन से बड़ा कोई धन नहीं होता है। 

वैसे सरस्वती और लक्ष्मी दोनों बहनें हैं, लेकिन सरस्वती बड़ी बहन हैं, इसलिए लक्ष्मी का आना उनके यहाँ तय है। इसके साथ–साथ उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए माँ सरस्वती से वंदना किया।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “शिक्षा शेरनी का वह दूध है, जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा“। सभी विद्यार्थियों के जीवन में पढ़ाई जरूरी है, पढ़ाई के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है। 

विद्यार्थी पढ़ाई–लिखाई करके अपने गांव, समाज एवं राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें। मौके पर सूर्यांश कुमार, ललन कुमार, राजा पासवान, कई विद्यालयों के विद्यार्थी, श्रद्धालुगण एवम स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "शिक्षा शेरनी का वह दूध है–जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा: भुलन दुबे, विद्या की देवी की पूजा–अर्चना से माहौल भक्तिमय"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel