21 से 23 फरवरी के बीच हो सकती है बारिश, चलेगी पुरवैया हवा
साहिबगंज जिला सहित झारखंड के विभिन्न जिलों में 21 से 25 फरवरी तक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सूबे के जिलों में 21 से 23 फरवरी को आसमान में गरजने वाले बादलों के बनने के साथ–साथ अनेक स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर ओला पड़ने की भी संभावना है।
साहिबगंज कृषि मौसम विभाग के सहयोग से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 22 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
इस अवधि में दो दिनों तक पछुआ हवा 05 से 06 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है। 22-23 फरवरी के आस–पास पुरबा हवा भी चल सकती है। सापेक्ष आद्रता सुबह में 85 से 95 प्रतिशत तथा दोपहर में 60 से 70 प्रतिशत रहने की संभावना जताई गई है।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "21 से 23 फरवरी के बीच हो सकती है बारिश, चलेगी पुरवैया हवा"
Post a Comment