खामोश लम्हें झुकी हैं पलकें, दिलों में उल्फत नई–नई है, हमने अनेक उतार-चढाव देखे पर एक बात जो नहीं बदली वो है एक दूसरे के प्रति हमारा समर्पण: प्रयाग चौधरी
साहिबगंज : जनहित क्लब के संस्थापक सह कार्यकारिणी सदस्य, समाजसेवी, नेक दिल इंसान और सरल स्वभाव के प्रयाग चौधरी एवम उनकी धर्म पत्नी नूतन कुमारी के वैवाहिक वर्षगांठ पर उनके चहेतों ने जहां दोनों दंपत्ति को बधाई एवम शुभकामनाएं दिया,
वहीं उन दोनों के सोशल साइट पर भी दंपत्ति को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाईयां मिल रही हैं। इस मौके पर प्रयाग ने अपने शुभचिंतकों से कहा कि हमारी शादी को नौ साल गुजर गए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि जैसे ये कल ही की बात हो।
उन्होंने कहा कि हमने अनेक उतार-चढाव देखे, पर एक बात जो नहीं बदली, वो है एक दूसरे के प्रति हमारा समर्पण। इस खास मौके पर दंपत्ति ने अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी अपनी पत्नी के साथ पौधा रोपण किया।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "खामोश लम्हें झुकी हैं पलकें, दिलों में उल्फत नई–नई है, हमने अनेक उतार-चढाव देखे पर एक बात जो नहीं बदली वो है एक दूसरे के प्रति हमारा समर्पण: प्रयाग चौधरी "
Post a Comment