हिंदू धर्म रक्षा मंच की बैठक सम्पन्न, लोकसभा में आखिर किस प्रत्याशी को "फेवर" करेगा मंच
साहिबगंज : हिंदू धर्म रक्षा मंच की जिला स्तरीय बैठक राजमहल स्थित डाक बंगला, गेस्ट हाउस में हुई। जिला स्तरीय इस बैठक कि अध्यक्षता प्रभु यादव ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से हिंदू धर्म रक्षा मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष कि उपस्थिति में सामूहिक चर्चा हुई। चर्चा का विषय “लोकसभा चुनाव में हिंदू धर्म रक्षा मंच कि भूमिका क्या रहेगी"?
इस विषय पर मंच के अध्यक्ष संत कुमार घोष ने कहा कि राजमहल लोकसभा के चुनावी मैदान में सभी पार्टियों के प्रत्याशियों की सूची आ जाने के बाद ही हिन्दू धर्म रक्षा मंच अपना रुख स्पष्ट करेगी।
उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म रक्षा मंच साहिबगंज जिला का एक सामाजिक संगठन है। मंच की विचार धारा से जो भी प्रत्याशी सहमत होकर कार्य और समर्थन करेगी, हिंदू धर्म रक्षा मंच उसी प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी। इस संदर्भ में आगामी बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
मंच के जिला महामंत्री सोनू कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी ने ही राजमहल लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा की है। बाकी पार्टियों की घोषणा होनी अभी बाकी है। मंच फिलहाल "वेट एंड वाच" की स्थिति में है।
बैठक में सोनू कुशवाहा, सुरेश साहा, मिथुन राजवंशी, गंगा विष्णु घोष ,फटिक सरकार, गौतम पासवान, चंकी पांडे, सचिन कुमार, संजय कुमार गुप्ता, उतम राय, कार्तिक मंडल, दुलाल घोष, नीतीश कुमार साहा, विनोद ठाकुर सोनी दुबे समेत मंच के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "हिंदू धर्म रक्षा मंच की बैठक सम्पन्न, लोकसभा में आखिर किस प्रत्याशी को "फेवर" करेगा मंच"
Post a Comment