मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सभी बीएलओ के साथ बैठक,मतदान को मतदान नहीं मताधिकार कहिए : बीडीओ


साहिबगंज : जिले के मंडरो प्रखंड में शनिवार को अंचल कार्यालय के सभागार में अंचलाधिकारी मेघनाथ उरांव की अध्यक्षता में सभी बीएलओ के साथ मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दी गई प्रस्तुति को जमकर सराहा। मौके पर अंचलाधिकारी मेघनाथ उरांव ने कहा कि 'मतदान को मतदान नही, मताधिकार कहिए।

मतदान मे दान है और दान कहने से अहमियत घट जाती है, लेकिन मताधिकार में अधिकार है और अधिकार कहने से अहमियत बढ़ जाती है। भारतीय लोकतंत्र तभी परिपक्व होगी, जब हर मतदाता मताधिकार के महत्व को समझेगें।

आगे उन्होंने कहा कि हमारे देश के चुनाव में अक्सर 65% ही मतदान होती है, जब तक शत–प्रतिशत मतदान  नही होगा, तब तक हमारा लोकतंत्र सफल नही हो पाएगा। लोकतंत्र में सभी व्यस्क नागरिक को वोट करने का अधिकार है।

उन्होने उपस्थित लोगों से वोट जरूर से जरूर देने की अपील की। बाद में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। मौके पर सुमित कुमार, अजय गुप्ता, प्रफुल्ल भगत सहित स्थानीय ग्रामीण, विभिन्न दलों के कार्यकर्ता व कार्यालय कर्मी मौजूद थे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सभी बीएलओ के साथ बैठक,मतदान को मतदान नहीं मताधिकार कहिए : बीडीओ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel