रमजान के चांद की हुई तस्दीक, पहला रोज़ा आज, इस्तियाक अंसारी ने दी माह-ए-रमज़ान की पुरखुलूस मुबारकबाद


साहिबगंज: इस्लाम धर्म का सबसे पाक माह रमज़ान आज से शुरू हो चुका है। भारत में रमज़ान का पहला रोजा 12 मार्च को रखा जाएगा। बता दें कि रमज़ान मुस्लिम समुदाय का विशेष त्यौहार माना जाता है।

रमज़ान में पूरे एक माह का रोज़ा चलता है। मुस्लिमों के पवित्र (पाक) माह रमज़ान की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। रमजान में बड़ी संख्या में नन्हें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, दिन भर रोज़ा रखकर खुदा की इबादत करते हैं।

“अलहान" कंपनी के सुपरवाइजर मो. इस्तियाक अंसारी ने बताया कि रमज़ान के चांद की तस्दीक हुई है। उन्होंने झारखंड, बिहार सहित सभी देशवासियों को माह-ए-रमज़ान की पुरखुलूस मुबारकबाद दी है।

उन्होंने कहा कि यह मुक़द्दस महीना देश में भाईचारा, अमन और खुशहाली लेकर आए। साथ ही मुइक्किम, कल्लू, इलियास, इम्तियाज, जाहिद, गुलाम रसूल, रियाज, शहादत, गुड्डू, राजू, बाबू ने भी माह–ए·रमज़ान की मुबारकबाद दी है।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "रमजान के चांद की हुई तस्दीक, पहला रोज़ा आज, इस्तियाक अंसारी ने दी माह-ए-रमज़ान की पुरखुलूस मुबारकबाद"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel