भारतीय वैश्य महासभा की बैठक सम्पन्न, कई प्रस्ताव पारित,अनुराग राहुल को बनाया गया मीडिया प्रभारी
साहिबगंज : भारतीय वैश्य महासभा, जिला साहिबगंज के तत्वावधान में एल. सी. रोड स्थित जिला कार्यालय में जिला समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी जिला अध्यक्ष कुंदन साह ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि भारतीय वैश्य महासभा समाज के सभी जातियों और वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ने का कार्य करेगी। साथ ही बेरोजगारों को रोजगार, समाज के निर्धन लोगों की सहायता, समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार के समस्याओं का समाधान करने का भी कार्य करेगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकारी जिला अध्यक्ष को निर्देश दिया कि साहिबगंज जिला के सभी प्रखंडों में प्रखंड समिति तथा साहिबगंज नगर में नगर समिति का गठन जल्द से जल्द कर लें। वहीं,
जिला समिति को दुरुस्त करते हुए सर्वसम्मति से अनुराग राहुल को जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया तथा नवनियुक्त कार्यकारी जिला अध्यक्ष कुंदन साह को प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
बैठक में जिला संरक्षक किशोर कुमार गुप्ता उर्फ पुतुल बाबू, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुराग राहुल, रणधीर प्रसाद चौरसिया, रविंद्र प्रसाद साह, सोनेलाल गुप्ता, संजय कुमार, संतोष कुमार मोदी, रोहित कुमार गुप्ता, निरंजन कुमार गुप्ता सहित वैश्य समाज के कई सदस्यगण उपस्थित थे।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "भारतीय वैश्य महासभा की बैठक सम्पन्न, कई प्रस्ताव पारित,अनुराग राहुल को बनाया गया मीडिया प्रभारी"
Post a Comment