समाजसेवी अनुराग राहुल ने कराया रक्तदान, जिससे बची राजमहल की पंचो देवी की जान


साहिबगंज : महादेवगंज ग्राम के श्रीराम चौकी बाजार निवासी रवि कुमार ने राजमहल प्रखंड के खैरबनी गांव की निवासी पंचो देवी को सदर अस्पताल साहिबगंज पहुंचकर रक्तदान किया। 

समाजसेवी अनुराग राहुल ने कराया रक्तदान, जिससे बची राजमहल की पंचो देवी की जान

पंचो देवी का पथरी का ऑपरेशन होना था और वो कई दिनों से साहिबगंज स्थित सूर्या नर्सिंग होम में भर्ती थीं। इसकी सूचना महादेवगंज निवासी समाजसेवी अनुराग राहुल को फोन के मध्यम से मिली। उन्होंने तुरंत रवि कुमार से संपर्क साधकर सदर अस्पताल साहिबगंज में रक्तदान कराया। मौके पर संजय कुमार मंडल, अनुराग राहुल और उनके कुछ मित्र मौजूद रहे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "समाजसेवी अनुराग राहुल ने कराया रक्तदान, जिससे बची राजमहल की पंचो देवी की जान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel