आरंभिक चिकित्सकीय जाँच व इलाज से कई असाध्य रोगों से बचा जा सकता है : डॉ. सूर्या
नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवाई का वितरण
इस दौरान दो मिनट का मौन रख कर स्व. डॉ. एम.के.पोद्दार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। स्वास्थ शिविर कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि प्रो. रणजीत कुमार सिंह ने कहा की स्व. डॉ. एम.के. पोद्दार गरीबों के मसीहा थे, नि:संदेह उनकी क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती।
सामाजिक व लोक कल्याणकारी कार्य में डॉ. एम.के. पोद्दार सदैव अग्रणी पंक्ति में खड़े दिखाई देते थे। उनका चिकित्सा सेवा में अमूल्य योगदान रहा है और वे मानवीय सद्भाव से पूर्ण सेवा की प्रतिमूर्ति थे। गरीब, नि:शक्त, असहाय रोगियों को नि:शुल्क होमियोपैथी चिकित्सा का लाभ देने के लिए गांव - गांव जाकर अनगिनत कैम्प लगा कर रोगियों को लाभ पहुंचाया करते थे।
वे गरीबों को नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध कर उनकी मदद करना अपना धर्म समझते थे। अब इनके चिकित्सक पुत्र डॉ. एस.एन. पोद्दार की भावना को देख ऐसा नहीं महसूस हो रहा है कि डॉ. एम.के. पोद्दार हमारे बीच नहीं हैं। आगे उन्होंने बताया कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन लोक कल्याणकारी कार्य है। इससे ज़रुरतमंदों को स्वास्थ लाभ मिलता है।
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम के दौरान मिडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए में डॉ. सूर्या ने कहा की आरंभिक चिकित्सकीय जाँच व इलाज से कई असाध्य रोगों से बचा जा सकता है।
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 300 मरीजों के बीच होमियोपैथी औषधि का वितरण किया गया।
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में विशिष्ट अतिथि प्रो. रणजीत कुमार सिंह, सेवा निवृत्त शिक्षक खगेश झा, साहित्यकार अनिरुद्ध प्रभाष, सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. परशुराम गुप्ता, डॉ. सूर्यानन्द प्रसाद, डॉ. उमा कुमारी, हर्ष राज, सूरज हंसदा, सुनील कुमार, सिकंदर लाल पोद्दार, विनय वर्मा सहित दर्जनों वरिष्ठ एवं गणमान्य मौजूद थे। इसके अलावा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में आस–पास के लोगों के अतिरिक्त दूर–दराज के क्षत्रों से आए लोग लाभान्वित हुए।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "आरंभिक चिकित्सकीय जाँच व इलाज से कई असाध्य रोगों से बचा जा सकता है : डॉ. सूर्या"
Post a Comment