होली को लेकर आई अच्छी खबर,51 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
साहिबगंज : होली को लेकर रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। होली के अवसर पर रेलवे 20 जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने वाली है, जिससे यात्रियों को बर्थ मिलने में आसानी होगी और लोग समय से अपने परिवार के साथ त्यौहार का आनंद उठा सकेंगे।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर सुविधाजनक आवागमन हेतु पूर्व में घोषित ट्रेनों के अतिरिक्त और 20 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। बता दें कि इससे पहले रेलवे ने 31 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की सूचना दी थी।
इस प्रकार अब कुल 51 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। आगे उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार ट्रेनों की संख्या और फेरों में और भी वृद्धि की जाएगी। वहीं मालदा रेल मंडल के डीआरएम विकास कुमार चौबे ने बताया कि मालदा रेल खंड के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "होली को लेकर आई अच्छी खबर,51 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन"
Post a Comment