ईद उल फितर,चैती छठ रामनवमी एवं चैत्र नवरात्र को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, सोशल मीडिया पोस्ट पर भी रखी जाएगी सतत निगरानी


साहिबगंज :· ईद उल फितर, चैती छठ, रामनवमी एवं चैत्र नवरात्र दुर्गा पूजा को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिरवाबाड़ी थाना परिसर में  सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की की अध्यक्षता में मंगलवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।

ईद उल फितर,चैती छठ रामनवमी एवं चैत्र नवरात्र को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, सोशल मीडिया पोस्ट पर भी रखी जाएगी सतत निगरानी

बैठक में समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए और सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों से आवश्यक विचार–विमर्श किया गया।

   शांति समिति की बैठक में जहां ईद पर्व के मद्देनजर प्रमुख ईदगाह एवं मुख्य चौक - चौराहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को विधि–व्यवस्था देखने के लिए तैनाती की जाएगी। वहीं, पुलिस पेट्रोलिंग टीम से भी निगरानी रखी जाएगी। रामनवमी पर्व के जुलुस को लेकर भी चर्चा किया गया।

पर्व में दोनों समुदाय से जुड़े लोगों को आपसी भाईचारा एवं शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की गई। पर्व में असमाजिक तत्वों पर नजर रखने एवं सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट पर भी पुलिस द्वारा सतत निगरानी रखने की जानकारी से लोगों को अवगत कराया गया।

लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी रहने के बाद ईद एवं रामनवमी पर्व पर प्रशासन विशेष चौकस रहेगी। इस मौके पर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश पांडे, एएसआई, शांति समिति के सदस्य, विभिन्न अखाड़े के सदस्य समेत अन्य लोग मौजुद थे।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "ईद उल फितर,चैती छठ रामनवमी एवं चैत्र नवरात्र को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, सोशल मीडिया पोस्ट पर भी रखी जाएगी सतत निगरानी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel