लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में सेक्टर पदाधिकारियों का ’हैंड ऑन’ एवं कम्युनिकेशन का प्रशिक्षण


साहिबगंज : लोकसभा आम चुनाव- 2024 के परिपेक्ष्य में सेक्टर पदाधिकारियों का "हैंड ऑन" एवं “कम्युनिकेशन" प्रशिक्षण सिद्धो -कान्हु सभागार मे आयोजित की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह -उपायुक्त हेमंत सती भी शामिल हुए।

लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में सेक्टर पदाधिकारियों का ’हैंड ऑन’ एवं कम्युनिकेशन का प्रशिक्षण किया गया आयोजित, अनुपस्थित रहे पदाधिकारियों से मंगा जाएगा स्पष्टीकरण

बैठक में सेक्टर पदाधिकारी के कार्यों एवं दायित्व की जानकारी दी गई, जिसमें ईवीएम, निर्वाचन प्रबंधन, मतदान की प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता से संबंधित जानकारी क्रमबद्ध दी गई,

साथ ही प्रत्येक गतिविधि के संबंध में आयोग के कैलेंडर एवं समय सीमा की जानकारी भी दी गई। मतदान दिवस के पूर्व और मतदान दिवस के दिन की जाने वाली समस्त कार्यवाही, ईवीएम के संचालन की प्रक्रिया भी डिमॉन्सट्रेशन के माध्यम से "हैंड ऑन" द्वारा समझाई गई।

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण ले रहे सेक्टर पदाधिकारियों के कार्यों एवं प्रशिक्षण में दी गई जानकारी के विषय में एक-एक कर उपायुक्त ने प्रश्न पूछे। उन्होंने वरीय पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित नहीं हुए हैं,

उनका एक दिन का वेतन एवं स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करेंगे, साथ ही प्रशिक्षण को और बेहतर करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, प्रशिक्षक के रूप में उज्जवल कुमार बनर्जी, आशीष कुमार, प्रभात कुमार उपस्थित रहे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में सेक्टर पदाधिकारियों का ’हैंड ऑन’ एवं कम्युनिकेशन का प्रशिक्षण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel