लोकसभा चुनाव - 2024 के परिपेक्ष्य में मतदान केंद्र एवं ब्रज गृह की सुरक्षा को लेकर की गई बैठक
साहिबगंज : शुक्रवार को लोकसभा आम चुनाव- 2024 के परिपेक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में मतदान केंद्र एवं ब्रज गृह की सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में कई मतदान बूथ संवेदनशील एवं अति संवेदनशील हैं, जिनमें सुरक्षा की आवश्यकता है एवं इन सभी बूथों में पांच जवानों को प्रतिनियुक्त करने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि जिला के सारे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों की सूची के आधार पर उन बूथों पर एवं उनके मार्गों पर आवश्यक सुरक्षा दी जाएगी, ताकि मतदान कर्मियों एवं मतदान करने आए लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
बैठक में ब्रज गृह एवं मतगणना केंद्र की सुरक्षा को लेकर भी विचार·विमर्श किया गया। वहीं, सीआरपीएफ की कंपनी कमांडर- सह- नोडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि अभी ऐसी कोई सूची प्राप्त नहीं हुई है कि जिला में कितनी कंपनियां की तैनाती होगी।
मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू एवं अन्य उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "लोकसभा चुनाव - 2024 के परिपेक्ष्य में मतदान केंद्र एवं ब्रज गृह की सुरक्षा को लेकर की गई बैठक"
Post a Comment