हर्षोल्लास के साथ मनाया नया अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती
साहिबगंज : अक्षय तृतीया का पावन पर्व जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बड़े ही श्रद्धा और भक्ति के साथ शुक्रवार को उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिसमें विभिन्न मंदिरों एवं देव स्थानों पर गांव की बच्चियों के साथ युवतियों, महिलाओं द्वारा बरगद के पेड़ की पूजा–अर्चना के बाद परिक्रमा करते हुए चने की दाल का प्रसाद अर्पित किया गया।
चानन निवासी ओमप्रकाश भगत ने बताया कि अक्षय तृतीया के पर्व से खेती किसानी की शुरुआत होने के तौर पर किसानों द्वारा खेत जोत कर हरायता लिया जाता है। तो वहीं, आज के ही दिन आदि माता की पूजा भी की जाती है। अक्षय तृतीया (आदि शक्ति) के दिन गांव की बच्चियां पार्वती माता की पूजा करते हुए अच्छे वर के लिए प्रार्थना करती हैं।
साथ में भगवान परशुराम की जयंती भी ब्राह्मण समाज द्वारा हषोल्लास के साथ मनाई गई। जिरवाबाड़ी निवासी पंचानंद मिश्रा ने बताया कि आज के ही दिन से त्रेतायुग का शुभारंभ हुआ था तथा द्वापर युग में सुदामा तथा द्वारकाधीश का मिलन हुआ था।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "हर्षोल्लास के साथ मनाया नया अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती"
Post a Comment