"रक्तदान महाअभियान" शिविर का हुआ शुभारंभ, एसपी–डीसी ने किया रक्तदान
साहिबगंज : जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष केंद्र में उपायुक्त हेमंत सती, आरक्षी अधीक्षक कुमार गौरव और सिविल सर्जन अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से “रक्तदान महाअभियान" शिविर का फीता कटकर भव्य शुभारंभ किया। इसके पूर्व आरक्षी अधीक्षक और उपायुक्त ने रक्तदान किया और रक्तदान के महत्ता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि युवाओं को नियमित रूप से अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से किसी तरह का कोई नुकसान नही होता है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा रिश्ता खून का होता है। यह बात परिवार को लेकर कही गई है, लेकिन हमलोग अपना खून देकर ना जाने कितनों से अपनों जैसा रिश्ता बना सकते हैं।
आगे उन्होंने कहा कि खून को न तो बनाया जा सकता है और न ही खरीदा जा सकता है, इसीलिए लोगों द्वारा किए गए रक्तदान से ही अनेक मरीजों को रक्त उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाई जा सकती है। उन्होंने जिले वासियों से “रक्तदान महाअभियान" में शामिल होकर रक्तदान करने की अपील भी की।
वहीं, आरक्षी अधीक्षक कुमार गौरव ने भी जिले वासियों से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के इस सराहनीय कदम से जिला के आलाधिकारी, सरकारी कर्मी, पुलिस अधिकारी, समाजसेवी व आम जन भी सबक लेकर रक्तदान हेतु प्रेरित होंगे। मौके पर जिला नियोजनालय पदाधकारी पंकज झा समेत अस्पताल के कर्मियों और आमजनों ने भी रक्तदान किया।
संजय कुमार धीरज की रिपोर्ट
0 Response to ""रक्तदान महाअभियान" शिविर का हुआ शुभारंभ, एसपी–डीसी ने किया रक्तदान"
Post a Comment