पहले दिन पांच प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र, सिर्फ एक ने किया नामांकन दाखिल
साहिबगंज : अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित राजमहल संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके लिए पहले दिन ही यानी मंगलवार को कुल पांच प्रत्याशियों ने खुद या अपने प्रतिनिधि के माध्यम से अपने लिए नामांकन पत्र खरीदे।
इस तरह पहले ही दिन कुल पांच नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। साथ ही पहले ही दिन राजमहल लोकसभा के लिए पहले प्रत्याशी के तौर पर लोबिन हेंब्रम ने निर्दलीय रूप से नामांकन भी कर दिया। लोबिन हेंब्रम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में, निवर्तमान सांसद विजय हंसदा ने इंडिया गठबंधन के रूप में,
ताला मरांडी ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में, लिली हांसदा ने समता पार्टी के रूप में, सेवास्टीयन हेंब्रम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र खरीदा। लोकसभा निर्वाचन हेतु पहले प्रत्याशी के रूप में जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती के सामने निर्दलीय प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने नामांकन पत्र भरकर नामांकन किया।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "पहले दिन पांच प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र, सिर्फ एक ने किया नामांकन दाखिल"
Post a Comment