जेएमएम ने इंडिया गठबंधन उम्मीदवार के लिए मांगा वोट, खुला कार्यालय


साहिबगंज : बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उधवा प्रखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थकों के साथ अतापुर पंचायत अध्यक्ष अरुण घोष के नेतृत्व में अतापुर पंचायत में घर–घर जाकर लोगों से इंडिया गठबंधन के राजमहल लोकसभा प्रत्याशी विजय हांसदा को वोट देकर विजयी बनाने का आह्वान किया।

जेएमएम ने इंडिया गठबंधन उम्मीदवार के लिए मांगा वोट, खुला कार्यालय

लोगों को संबोधित करते हुए लोकतंत्र, आरक्षण, संविधान बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को जिताने का लोगों से आह्वान किया। मौके पर जॉन मुर्मू, शिवनाथ, संतोष घोष समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर अतापुर पंचायत में जॉन मुर्मू के आवास पर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी का कार्यालय खोला गया, जहां विजय हांसदा को वोट देकर विजयी बनाने की अपील मतदाताओं के घर-घर जाकर की गई।

मौके पर वार्ड पार्षद दुर्गा देवी, संतोष घोष, रमेश सरदार, श्रीलाल रजवार, दीपक सरदार, रतन सरदार, छोटू, मंटू, पन्नू मंडल समेत अन्य ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी का दामन थामा।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "जेएमएम ने इंडिया गठबंधन उम्मीदवार के लिए मांगा वोट, खुला कार्यालय"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel