बैसाख शुक्ल चतुर्दशी विशेष, महर्षि मेंहीं अवतरण दिवस, महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज की 140वीं जयंती आज


साहिबगंज : बैसाख शुक्ल चतुर्दशी दिनांक 22 मई, दिन- बुधवार 2024 को देश–विदेश के साथ ही साहिबगंज जिले के संत मतावलंबी अपने परम पूज्य गुरुदेव का अवतरण दिवस आज धूमधाम से मनाएंगे।

बैसाख शुक्ल चतुर्दशी विशेष, महर्षि मेंहीं अवतरण दिवस,महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज की 140वीं जयंती आज

पत्रकारों से बात करते हुए महर्षि मेंहीं अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के महामंत्री प्रकाश प्राण ने बताया कि अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी देश–विदेश के अनुयायी बीसवीं सदी के महान संत महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज की 140वीं जयंती 22 मई को समारोह पूर्वक मनाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस पावन जयंती को लेकर देश के विभिन्न सत्संग मंदिरों सहित जिले के सभी मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महासभा कार्यालय सकरीगली, पचगढ़ आश्रम में भी गुरू स्नेही स्वामी आशुतोष महाराज के पावन सानिध्य में उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि जयंती के दिन 22 मई को प्रभात फेरी एवम शोभा यात्रा निकाली जाएगी, बाद में स्तुति विनती होगी। पाठ के बाद आरती होगी। सभी मंदिरों में पुष्पांजलि कार्यक्रम प्रारम्भ होगा, इसके बाद महर्षि संतसेवी परमहंस महाराज की तस्वीर पर भी माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद अतिथि सत्संग प्रेमी कतारबद्ध होकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। 

फिर सामूहिक भंडारा शुरू होगा, 2 बजे दिन से विशेष कार्यक्रम यथा, भजन, कीर्तन, स्तुति प्रारम्भ होगा। ग्रन्थ पाठ के बाद महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज के व्यक्तित्व और कृतित्व पर उपस्थित वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला जाएगा। आरती के बाद कार्यक्रम समापन की घोषणा होगी।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "बैसाख शुक्ल चतुर्दशी विशेष, महर्षि मेंहीं अवतरण दिवस, महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज की 140वीं जयंती आज"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel