प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलभंगा का सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण


साहिबगंज : सिविल सर्जन डॉक्टर अरविन्द कुमार के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलभंगा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने ओपीडी, आईपीडी, पेशेंट वार्ड, उपस्थिति पंजी, प्रसव कक्ष एवं अस्पताल में साफ-सफाई आदि व्यवस्था को देखा।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलभंगा का सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण

सिविल सर्जन ने उपस्थित चिकित्सक एवं पारा मेडिकल कर्मियों को आवश्यक दिशा -निर्देश देते हुए अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने को कहा। साथ ही फूलभंगा प्रधान टोला और पचकठिया मोमिन टोला में हो रहे नियमित टीकाकरण का भी निरक्षण किया।

उन्होंने उपस्थित एएनएम एवं सहिया को नियमित टीकाकरण से सम्बंधित आवश्यक दिशा–निर्देश देते हुए ड्यू लिस्ट के आधार पर सभी छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण करने को कहा गया। मौके पर डॉक्टर सत्ती बाबू डाबडा, जिला भीबीडी सलाहकार अमित कछप, डीडीएम, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सहिया, सेविका आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलभंगा का सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel