अगर हम अपने मत का प्रयोग ईमानदारी और निडरता के साथ करेंगे, तो ही लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रख सकते हैं, भूलन दुबे


वेटरंस इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष ने वोटरों से किया मतदान करने की अपील

अगर हम अपने मत का प्रयोग ईमानदारी और निडरता के साथ करेंगे, तो ही लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रख सकते हैं, भूलन दुबे

साहिबगंज : भूतपूर्व सैनिक एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सह झारखंड वेटरन्स इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष भूलन दुबे ने राजमहल संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मतदान के दिन मतदान करने कि अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान एक ऐसा अधिकार है, जो  समाज के गरीबों एवं अमीरों यानी सबके लिए समान है।

इसीलिए हम सभी को अपने मत की गरिमा को समझते हुए अपने मत का उपयोग अवश्य करना चाहिए, क्योंकि हमारा एक–एक वोट अनमोल है। उन्होंने कहा कि मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है और हमें मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए।

उन्होंने राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए बिना किसी डर और लालच के मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने की बात कही। भूलन दुबे ने मतदाताओं से उम्मीदवारों के आपसी हितों को ना देखते हुए एक अच्छे ईमानदार और अपने क्षेत्र के विकास करने वाले उम्मीदवार को ही वोट देने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को आगे आकर अपने अच्छे भविष्य के लिए वोट जरूर करना होगा, क्योंकि यही आपका एक वोट किसी भी प्रत्याशी को उसके लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बहुत कीमती साबित होगी। उन्होंने आगे कहा कि मानवाधिकार के तहत वोट डालने का जो अधिकार हमें दिया गया है, वह बहुत महत्वपूर्ण है।

आज के जीवन शैली में सभी लोग इतने अस्त–व्यस्त हैं कि किसी के पास कोई अलग कार्य करने के लिए पर्याप्त समय नहीं है, लेकिन लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सभी को अपने–अपने बूथ पर कुछ समय निकाल कर मतदान हेतु अवश्य जाना चाहिए। बता दें कि राजमहल संसदीय क्षेत्र के लिए आखिरी चरण में यानी एक जून को सुनिश्चित हुआ है।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "अगर हम अपने मत का प्रयोग ईमानदारी और निडरता के साथ करेंगे, तो ही लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रख सकते हैं, भूलन दुबे"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel