शत प्रतिशत मतदान के लिए एबीवीपी चलाएगी मतदाता जागरण अभियान


नगर भर में प्रत्येक मतादाताधारी को मतदान हेतु जागरूक करेंगे एबीवीपी कार्यकर्ता

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साहिबगंज नगर में मतदाता जागरण अभियान के नियमित नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन, चौक बाजार में रविवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर सह मंत्री अविनाश शाह ने किया।

शत प्रतिशत मतदान के लिए एबीवीपी चलाएगी मतदाता जागरण अभियान

बैठक में अभाविप के गतिविधि सेवार्थ विद्यार्थी के बिहार व झारखंड प्रांत संयोजक कुमार दीपांशु और अभाविप झारखंड प्रांत सह छात्रा प्रमुख सुनिधि कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित रही। बैठक के दौरान मतदाता जागरण अभियान का पोस्टर विमोचन भी किया गया। परिषद के मतदाता जागरण अभियान के पोस्टर में मतदाताओं को जागरुक करते हुए वोट फॉर भारत एवं "SAY NOT TO NOTA" पर ध्यान आकर्षण किया गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए सेवार्थ विद्यार्थी के बिहार क्षेत्र व झारखंड प्रांत संयोजक ने कहा कि भारत ने अपनी सफल निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा विश्व की सबसे बड़े लोकतंत्र के सफल संचालन का परिचय कराया है। भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था द्वारा चुनी गई सरकार से ही हमारे लोकतंत्र की पहचान है।

मतदाताओं की जागरूकता एवं भारत की चुनाव प्रक्रिया ही हमें और मजबूती देगी हम अपना वोट डालकर केवल सरकार या प्रतिनिधि नहीं चुनते बल्कि भारत की दिशा तय करते हैं। हम अपने वोट से या सुनिश्चित करते हैं कि भारत के भविष्य एवं विकास की गति क्या होगी। 

प्रत्येक चुनाव में मतदाता प्रतिशत में बढ़ोतरी ने भारत के नागरिकों की लोकतंत्र में आस्था को सिद्ध किया है। एबीवीपी के द्वारा इस आम चुनाव में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए मतदाता जागरूकता पोस्टर वितरण, नुक्कड़ नाटक, मतदान का महत्व जैसे विषयों पर चित्रांकन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया जाना है।

झारखंड प्रांत छात्रा सह प्रमुख सुनिधि कुमारी ने कहा कि सरकार पर सवाल उठने से अच्छा है हम अपने मतों का उपयोग कर निर्णय खुद करें। मत का उपयोग लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाता है इसलिए आगामी चुनाव में हम सब परिवार वोट डालने जाए एवं सशक्त सरकार के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

नगर सह मंत्री अविनाश शाह ने बताया कि बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान के निमित्त अभियान समिति का गठन, साहिबगंज प्रखंड में आने वाले सभी बूथ, पंचायत एवं गांव स्तर पर मतदाता जागरण अभियान संयोजक के नेतृत्व में समिति विस्तार की योजना बनाई जानी है। 

छोटी-छोटी बैठकों के माध्यम से प्रखंड भर में हर परिवार को मतदान हेतु जागरूक करने की रणनीति के साथ परिषद के कार्यकर्ता लोकसभा में अपनी भूमिका निभाएंगे। "नोटा को न कहे" के संदेश के साथ उपलब्ध उम्मीदवारों में श्रेष्ठ को चुने हेतु परिषद मतदाताओं से अपील करेगी। 

इस बैठक में नगर कार्यालय मंत्री अंकुश कुमार, नगर कोष मंत्री चंदन कुमार गुप्ता,पीयूष कुमार गुप्ता, आकांक्षा कुमारी, अभिलाष दीप, अनिरुद्ध अनुराग, अमन कुमार, ज्योति कुमार आदि उपस्थित रहे।

0 Response to "शत प्रतिशत मतदान के लिए एबीवीपी चलाएगी मतदाता जागरण अभियान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel