सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ बैठक का आयोजन,विद्यालय के विकास पर हुई चर्चा
साहिबगंज : बुधवार को विद्या भारती विद्यालय, जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, साहिबगंज के वंदना कक्ष में साहिबगंज विभाग सह प्रमुख रमेश कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदेव राम ने सरस्वती माता, ओंकार एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात सभी ने सरस्वती वंदना, ओंकार का पाठ, गायत्री मंत्र का पाठ, भारत माता की स्तुति एवं शांति मंत्र का पाठ किया।
कक्षा नवम एवं दशम के भैया/बहनों को संबोधित करते हुए रमेश कुमार ने बताया कि आप भैया/बहन अभी से बोर्ड परीक्षा की तैयारी के निमित्त अध्ययन करें एवं अपने माता-पिता, विद्यालय एवं समाज का नाम रोशन करें। विद्यालय के आचार्य एवम दीदियों ने विद्यालय विकास संबंधित बैठक का आयोजन किया।
बैठक को संबोधित करते हुए रमेश कुमार ने बताया कि यह विद्यालय सामाजिक चेतना का केंद्र बिंदु है। उन्होंने आचार्यों को स्वाध्याय करने की बात कही। उन्होंने कक्षा कक्ष में अध्यापन के दौरान LTM का प्रयोग करने पर बल दिया।
बैठक में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदेव राम, आचार्य अमित कुमार, अजय कुमार साह, राघव वत्स, अजीत कुमार मालवीय, कल्याण भंडारी, श्यामा प्रसाद, सुनील कुमार पंडित, किरण कुमारी गुप्ता, अर्चना वर्मा, लिपिका राज सिंह, निर्मला कुमारी, सारिका कुमारी, स्नेहा भारद्वाज, क्रिस्टीना मुर्मू, दीपशिखा, टीनू पांडे, दिव्या व अन्य उपस्थित थे। बैठक का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ बैठक का आयोजन,विद्यालय के विकास पर हुई चर्चा"
Post a Comment