वाया साहिबगंज, बरहरवा होगा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन


साहिबगंज : वन्दे भारत ट्रेन देश की सबसे लोकप्रिय ट्रेन में से एक है। इस ट्रेन का परिचालन हाल ही में शुरू किया गया था और अब इसका परिचालन देश के कोने-में किया जा रहा है। अब इस ट्रेन को भागलपुर से वाया साहिबगंज भी चलाने की खबर आई है।

वाया साहिबगंज, बरहरवा होगा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन

आपको बता दूँ की भागलपुर से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की बात बताई जा रही है। आठ कोच वाली यह ट्रेन भागलपुर और हावड़ा के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह ट्रेन भागलपुर से सप्ताह में एक दिन बुधवार को नहीं चलेगी।

जबकि, हावड़ा से मंगलवार को ट्रेन का परिचालन नहीं होगा। भागलपुर से सुबह 6:15 बजे ट्रेन प्रस्थान करने के बाद 7:28 बजे यह साहिबगंज स्टेशन पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद 8:15 पर बरहरवा पहुंच जाएगी। वहां दो मिनट रुकने के बाद अजीमगंज, कटवा, नवद्वीपधाम होते हुए दोपहर के 2:25 बजे हावड़ा पहुंच जाएगी।

वापसी में हावड़ा से यह ट्रेन दोपहर 1:30 बजे प्रस्थान करेगी और 9:55 बजे रात को भागलपुर पहुंचेगी। कुल मिलाकर यह ट्रेन 439.57 किलोमीटर का सफर 7:30 घंटे में तय करेगी। इसमें स्लीपर सीट उपलब्ध नहीं होगी, लेकिन चेयर कार उपलब्ध रहेगा ।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

1 Response to "वाया साहिबगंज, बरहरवा होगा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन"

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel