साहिबगंज में कृषि यंत्रों में दी जा रही है 50% तक की छूट, पहले आओ – पहले पाओ


साहिबगंज : यदि आप किसान हैं और खेती-किसानी को आसान बनाना चाहते हैं, तो आपको कृषि विभाग की तरफ से कृषि यंत्र पर छूट दी जा रही है। जी हां, कृषि यंत्र अनुदान पर लेकर आप खेती-किसानी को आसान बना सकते हैं। इसके लिए किसानों से पंजीकरण कराकर उन्हें अनुदान पर कृषि यंत्र दिए जा रहे हैं।

साहिबगंज में कृषि यंत्रों में दी जा रही है 50 % तक की छूट, पहले आओ – पहले पाओ, देखें पूरा विवरण और आवेदन का पता

इस पहल से किसानों को फायदा होगा और उनकी खेती-किसानी आसान हो होगी। किसानों को अलग-अलग कृषि यंत्र अनुदान पर मिल रहे हैं। इन कृषि यंत्रों में कल्टीवेटर, पॉवर स्प्रेयर, मानव चालित स्प्रेयर, मल्टी क्रॉप थ्रेसर, हार्वेस्टर, रोटावेटर, कल्टीवेटर, 

स्प्रिंकलर सेट, पंपसेट, पानी के लिए पाइप, थ्रेसिंग फ्लोर, गिनी दाल मिल, मिनी चावल मिल, पॉवर विडर, कोनोविडर, मेज शेलर, बीज उपचार ड्रम जैसे कृषि यंत्र शामिल हैं। इन यंत्रों पर 40 से 50 फीसदी की छूट है। इसके साथ ही आप टोकन मनी जमा कर कृषि यंत्र अनुदान पर ले सकते हैं। 

बता दें कि विभाग की तरफ से समय-समय पर कैंप लगाकर कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया जाता है, जिससे किसानों को कृषि यंत्र पर मिलने वाले अनुदान की जानकारी मिल सके। अधिक जानकारी के लिए आत्मा कार्यालय साहिबगंज के वेवसाइट www.atmasahibganj.in 

या 'आत्मा' कार्यालय साहिबगंज एवम सभी प्रखंडों के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक या सहायक तकनीकी प्रबंधक से संपर्क किया जा सकता है। अनुदानित मूल्यों पर कृषि यंत्रों का वितरण पहले आओ–पहले पाओ के सिद्धांत पर किया जाएगा। यह योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन ( NFSM) के अंतर्गत आता है।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "साहिबगंज में कृषि यंत्रों में दी जा रही है 50% तक की छूट, पहले आओ – पहले पाओ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel