बकरीद पर्व को लेकर साहिबगंज में दिखा काफी उत्साह
साहिबगंज : जिले भर में सोमवार को बकरीद पर्व काफी उल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। मुस्लिम भाइयों ने बकरीद पर्व को लेकर मस्जिद और ईदगाह पर नमाज़ अदा कर क्षेत्र के तमाम लोगों के लिए अपने अल्लाह से खुशी की मन्नते मांगी।
वहीं, सदर प्रखंड के स्टेडियम स्थित ईदगाह में हजारों मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को बकरीद पर्व की बधाई दी। मुस्लिम भाइयों के साथ-साथ अन्य समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया और बढ़–चढ़ कर एक दूसरे को बकरीद पर्व की बधाई दी।
रामविलास शर्मा ने बताया की यहां के हिंदू–मुस्लिम सभी लोग मिलकर आपसी सद्भावना के रूप में यह त्यौहार मनाते है। वहीं, मोहम्मद रियाज ने बताया कि यहां कोई भी पर्व सभी धर्म के लोग मिल जुलकर मनाते है। वहीं, साहिबगंज के कई समाज से जुड़े लोग इस पर्व में एक दूसरे से मिलते–जुलते देखे गए।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "बकरीद पर्व को लेकर साहिबगंज में दिखा काफी उत्साह"
Post a Comment