10 जुलाई को अरशद नसर थाना में हाजिर हों, 41 A का नोटिस निर्गत, मामला पकड़ रहा है तुल
साहिबगंज : चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर को जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या-104/24 में कांड के अनुसंधानकर्ता लव कुमार ने दो जुलाई को एक नोटिस निर्गत करते हुए 10 जुलाई को जिरवाबाड़ी थाना में उपस्थित होने को कहा है।
तीन जुलाई को नोटिस प्राप्त होने के बाद अरशद ने कहा की नोटिस का समय सीमा के भीतर जवाब दिया जाएगा। विदित हो की जिला खनन पदाधिकारी, कृष्ण कुमार किस्कू द्वारा बीते शनिवार को जिरवाबाड़ी थाना में भय दोहन, ब्लैकमेलिंग,
सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने आदि को लेकर अरशद पर जिरवाबाड़ी थाना में 353, 384, 504, 506 घाराओं के तहत् मुकद्दमा दर्ज कराया गया, तो दुसरी तरफ़ अरशद ने भी जिला खनन पदाधिकारी किस्कू पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए ऑनलाइन एफ़आइआर दर्ज कराया है।
दोनों तरफ़ से आरोप–प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी, पत्थर कारोबारियों, माफियाओं, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं में चर्चा का बाज़ार गर्म है।
संजय कुमार धीरज
0 Response to "10 जुलाई को अरशद नसर थाना में हाजिर हों, 41 A का नोटिस निर्गत, मामला पकड़ रहा है तुल"
Post a Comment