बहुरेंगे आंगनबाड़ी केंद्रों के दिन, काम नहीं करने वाली सेविका होंगी सेवा मुक्त


साहिबगंज: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत किए गए कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने क्रमवार सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पोषण ट्रैकर , प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, आंगनबाड़ी केंद्र के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।

बहुरेंगे आंगनबाड़ी केंद्रों के दिन, काम नहीं करने वाली सेविका होंगी सेवा मुक्त

आंगनबाड़ी केंद्र की समीक्षा करते हुए बताया गया कि 65 आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु भवन प्रमंडल को कार्य सौंपा गया है। भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि समय अवधि पर कार्य पूर्ण करें। आंगनबाड़ी के समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जहां आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन की आवश्यकता है।

वहां के अंचलाधिकारी संबंधित सीडीओपी समन्वय स्थापित कर आंगनबाड़ी निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराकर इस कार्य का निराकरण करें। बिना बिजली वाले आंगनबाड़ी केंद्रो में विद्युतीकरण को लेकर विद्युत विभाग को ससमय विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में घटना सामने आई है, जिन में आंगनबाड़ी सेविका द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खोले जा रहे हैं, ऐसी स्थिति में तत्काल वैसे आंगनबाड़ी केंद्रों की  आंगनबाड़ी सेविका को सेवा मुक्त करने को कहा गया है। सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि सभी आंगनबाड़ी खुलने एवं सुचारु रूप से संचालित होने का जियो टैग फोटो संबंधित ग्रुप में प्रतिदिन भेजना सुनिश्चित करेंगे।

सेविका एवं सहायिका के रोस्टर, रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर निर्देश दिए गए। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डाॅ. सुमन गुप्ता, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल शिवनंदन मंडल, सभी सीडीपीओ, सभी एलएस समेत अन्य मौजूद थे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "बहुरेंगे आंगनबाड़ी केंद्रों के दिन, काम नहीं करने वाली सेविका होंगी सेवा मुक्त"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel